Top 3 passive Income Apps In India - पहले थोड़ा जानते है
पहले समझे फिर करे आसानी से Install बिना किसी गलती के आसान शब्दो में Top 3 passive Income Apps In India.
1 - HONEYGAIN
में इस Application को टॉप पर रख रहा हूँ और साथ ही आपको screen shot भी शेयर कर रहा हूँ ताकि मेरे जैसे आप भी यकीन कर पाए पहले तो मुझे भी लगा था की कोई फर्जी एप्प है जैसे मेरे दोस्तों से मुझे पता चला और मेने उसके लिंक से इनस्टॉल किया और दोस्त के लिंक से इन्टॉल करने पर तुरनत $5 भी मिल जाते है फिर होता है असली काम सुरु वो भी बिना कुछ किये, में आपको पहले ये confirm कर देता हु की न इस एप्प से न तो हमारे फ़ोन को और न ही हमारे फ़ोन में पड़े डाटा को कोई नुकसान पहुँचता है।
READ MORE: Balance Diet Plaan For A Whole Day
तो सबसे पहले आप किसी भी दोस्त के माध्यम से या अप्प install करे या आप मेरे ही link से इनस्टॉल कर सकते है। आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे या आपको एक अपनी website पर ले जाएगा वह आपको दिखेगा claim $5 now बस वह पर सिपले क्लिक करके अपने ईमेल आईडी से इस पर signup करना है। आपको पेज पर नीचे कुछ ऑप्शन दिखेंगे उसमे accept all करकें। डाउनलोड फॉर एंड्राइड पर क्लिक करके इस एप्प को इनस्टॉल कर लेना है फिर जिस ईमेल आईडी से आपने signup किया था वही अप्प में लॉगिन करना है। और बस यह एप्प अपने आप आपका इंटरनेट का लगभग 100-200 MB डाटा दिन का उसे करके आपको प्रतिदिन पॉइंट्स देगी।
आपकी मदद के लिए मेने स्टेप विश स्टेप वीडियो का लिंक भी शेयर किया है और स्क्रीन शॉट भी इस ब्लॉग में आपको दिख जाएंगे।
बस दोस्तों फिर आपको कुछ भी नहीं करना है बस नोटिफिकेशन में इस App का स्टेटस Active दीखता रहे इतना काफी है।
2- IPROYEL
IPROYAL भी HONEYGAIN की तरह ही काम करती है और इसको INSTALL करने का तरीका भी बिलकुल HONEYGAIN की तरह ही है साथियों।
बस आपको Honeygain की तरह ही इसके लिए भी किसी दोस्त के लिंक की जरूरत होगी। आप इस करके भी $1 फ्री में पा सकते है जो की एक welcome गिफ्ट ही होता है इसमें $5 पर ही आप withdraw कर सकते है।
3- CRYPTO TAB BROWSER
जैसा की नाम से ही मालूम चल रहा है की यह एक Browser है साथियो यह ब्राउज़र आपके chrome ब्राउज़र की तरह की है पर इसमें लिंक के माध्यम से Install करने पर आपको bitcoin के रूप में फ्री में coin प्राप्त होंगे।
बिलकुल ही साधारण प्रक्रिया है दोस्तों बस लिंक से इनस्टॉल करे और फिर coin कमाए लोग इसके माध्यम से फ्री में कॉइन भी कमा रहे और उनको withdraw भी कर रहे है। इसको आप सभी devices के लिए भी इनस्टॉल कर सकते है जैसा की आपको इन सभी ( Top 3 passive Income Apps In India ) में सुभीधा मिल रही है आप इन तीनो एप्लीकेशन को mobile तथा computer दोनों पर इनस्टॉल कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: