दिल्ली से लद्दाख तक मात्र 1735 में - Delhi to Ladakh 1735 Rupees Only

साथियों आज इस ब्लॉग में हम आपको दिल्ली से लेह (लद्दाख) तक के सफर पर ले चलेंगे वो भी एक दम सबसे काम दामों पर। पहले में आप सभी का तहे दिल से स्वागत करता हू, की आप लोग इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए यहाँ तक आये। साथियों ब्लॉग लम्बा न हो इस बात का ख्याल रखते हुए में आपको काम शब्दों में ज्यादा जानकारी देने का पूरा प्रयास करूंगा। जानकारी देने से पहले में आपसे निवेदन करूंगा की ब्लॉग को पूरा पढ़े जिससे जानकारी सही और काम की मिल सके।

मात्र ₹1735 में दिल्ली से लेह (लद्दाख) का सफर - Delhi to Ladakh ₹1735 Only

हम बात कर रहे है बस सर्विस की, जैसा की में आपको पहले ही बता चूका हु की यह सबसे सस्ती यात्रा के बारे में है ₹1735 मात्र। यात्रा आरम्भ करते है दिल्ली से - सबसे पहले आपको दिल्ली आके या फिर घर बैठे ही ऑनलाइन सुबिधा के माध्यम से बस की बुकिंग करानी होगी, हलाकि बस स्टेशन जो की कश्मीरी गेट पर भी टिकट आसानी से मिल जाती है लकिन में आपको पहले से बुकिंग करके रखने की सलाह दूंगा, कश्मीरी गेट अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डा पहुंचते ही आपको हिमाचल प्रदेश वाली बस बुकिंग काउंटर दिखेगा वह पर जाकर अपनी बुकिंग कराइये, बुकिंग आगे के दिनों की भी मिल जाती है।

दिल्ली से लद्दाख तक मात्र 1735 में  - Delhi to Ladakh 1735 Rupees Only


सावधान रहे वहां पर कोई लोग आपको चिल्लाते हुए भी दिखी देंगे जो आपको टिकट बेचने का प्रयास करेंगे आपको किसी के भी चक्कर में नहीं पढ़ना न किसी की वातों में आना है
एक व्यक्ति के लिए टिकट लगभग आपको ₹1080 (non-ac bus) तक की मिलेगी। ज्यादातर buses आपको शाम के टाइम में ही मिलेंगी। एक व्यक्ति के लिए टिकट लगभग आपको ₹1080 (non-ac bus) तक की मिलेगी। AC बस की सुबिधा उपलब्ध है जो की लगभग ₹1950 में पड़ेगी। ज्यादातर buses आपको शाम के टाइम में ही मिलेंगी। यह टिकट दिल्ली से केलोंग तक की होगी। यह बस कुल्लू-मंडी-मनाली से होकर जाती है। और आप यह सफर लगभग 17 घंटों में पूरा होगा। जिन लोगों को उलटी की समस्या है वो बस की बीच वाले हिस्से में अपनी सीट बुक करें ताकि सफर आरामदायक हो।
बसों में चार्जिंग सुबिधा भी मिल जाएंगी और वैसे तो आपको यह सलाह देना बेकार ही लग रहा है पर अपने साथ मेडिकल किट जरुर लेके जाए, ताकि ठण्ड से होने वाली समस्या का समाधान भी किया जा सके। रही बात आपके खाने-पीने, बाथरूम/टॉयलेट उसके लिए बस होटल या ढावो पर कुछ समय क लिए रुक रुक कर अपनी पूरी यात्रा करती है। और हां केलोंग पहुंचने से पहले इस बस की यात्रा क दौरान अटल टनल World's Longest Highway Tunnel above 10,000 Feet का भी अनुभव मिलेगा जो की 9.20 km लम्बी है और बहुत खूबसूरत है।

दिल्ली से लद्दाख मात्र 1735 में - Delhi to Ladakh 1735 Rupees Only


17 घंटो की यात्रा के बाद अब हम आप आ पहुचें है- केलोंग अब चाहे तो यहाँ कुछ समय के लिए आराम भी कर सकते है होटल रूम्स की सुबिधा यहाँ उपलब्ध है जो की काफी सस्ते दामों पर मिल जाएंगे फिर आप अगले दिन सुबह 5 बजे की बस पकड़ कर निकल सकते है , चिंता की कोई बात नहीं है टिकट आप यहाँ भी बिलकुल उसी तरह ले सकते है जैसे दिल्ली में ली थी यहाँ से आपको केलोंग से लेह के लिए बस मिलेगी, जिसका किराया मात्रा ₹ 655 है।

दिल्ली से लद्दाख तक मात्र 1735 में  - Delhi to Ladakh 1735 Rupees Only


और यकीन करिए इस सफर में आपको सबसे खूबसूरत दिखने वाली जगह का अहसास होगा, जिन जगहो को आपने सिर्फ और सिर्फ फिल्मो बगेरा में ही देखा होगा। यह बस दारचा , बारालाचा पास ( बस रूकती है यहाँ refreshment के लिए ), पांग ( लंच stop ) से होकर finally लेह पहुँचती है। उचाई पर आने के बाद तबियत का थोड़ा बहुत गड़बड़ होना लाजमी है तो आपसे में फिर एक बार निबेदन करुंगा की first-aid किट जरूर साथ रख कर ले जाएं।
धन्यवाद,
ब्लॉग अच्छा लगा हो या Informative लगा हो तो लिख कर जरूर बताइये।

READ ALSO THIS : लद्दाख जाने से पहले एक नजर Leh Ladakh In One View


FAQ-

QUESTION - लेह लद्दाख जाने का सही समय क्या है? 

ANSWER- जून का महीना लेह लद्दाख की सैर के लिए एकदम बेस्ट होता है जब आप नॉर्मल जैकेट में भी यहां घूमने-फिरने का आनंद ले सकते हैं। साल के बाकी महीनों में तो यहां की सर्दी झेल पाना लगभग नामुमकिन सा है। पहाड़ से लेकर नदियां तक बर्फ की चादर ओढ़ लेती हैं।

QUESTION - लद्दाख में घूमने लायक क्या है?

ANSWER - पैंगोंग त्सो झील करीब 12 किलोमीटर लंबी यह झील भारत से तिब्बत तक फैली हुई है. यह लेह-लद्दाख का सबसे पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है.

QUESTION - लेह लद्दाख के पास कौन सा एयरपोर्ट है?

ANSWER - लेह कुशोक बकुला रिम्पोची हवाई अड्डा शहर का निकटतम और मुख्य हवाई अड्डा है जो मुख्य शहर से लगभग 5 किमी दूर है। आप लेह हवाई अड्डे से पर्याप्त उड़ानें प्राप्त कर सकते हैं जो आपको आसानी से विभिन्न अन्य गंतव्यों तक ले जाती हैं।



दिल्ली से लद्दाख तक मात्र 1735 में - Delhi to Ladakh 1735 Rupees Only दिल्ली से लद्दाख तक मात्र 1735 में  - Delhi to Ladakh 1735 Rupees Only Reviewed by for today's people on अक्टूबर 07, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

दिल्ली से लद्दाख तक मात्र 1735 में - Delhi to Ladakh 1735 Rupees Only

साथियों आज इस ब्लॉग में हम आपको दिल्ली से लेह (लद्दाख) तक के सफर पर ले चलेंगे वो भी एक दम सबसे काम दामों पर। पहले में आप सभी का तहे दिल से स...

nicodemos के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.